साँझा बाल बनरा को चाले रे बनरा टेसुरा बनरी कू क्या क्या लाये रे । बनरा टेसुरा माया कू हँसला, बहिन कू तो कठला, तो गोरी धन कारी कंठी लाये रे । बनरा टेसुरा माया वाकी हँसे, बहिन वाकी खिलकै, तो गोरी धन रूठी मटकी डोले रे । बनरा टेसुरा माया पैसे छीनौ बहिन पैसे झपटी, तो गोरी धन लै पहरायो रे । बनरा टेसुरा माया वाकी रोवे बहिन वाकी सुबके, तो गोरी धन फूली न समाए रे । बनरा टेसुरा
नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अंबे दुःख हरनी, पढ़ें संपूर्ण दुर्गा चालीसा( Durga Chalisa Lyrics) नवरात्र के पहले दिन से नवमी तक मां के नौ स्वरुप की पूजा की जाती है।