आ लौट के आजा हनुमान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं।जानकी के बसे तुममे प्राण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
लंका जला के सब को हरा के तुम्ही खबर सिया की लाये।पर्वत उठा के संजीवन ला के तुमने लखन जी बचाए।हे बजरंगी बलवान, तुम्हे हम याद दिलाते हैं॥
पहले था रावण एक ही धरा पे, जिसको प्रभु ने संघारा।तुमने सवारे थे काज सारे, प्रभु को दिया था सहारा।जग में हे वीर सुजान भी तेरे गुण गाते हैं॥
है धरम संकट में धर्म फिर से, अब खेल कलयुग ने खेले।हैं लाखों रावण अब तो यहाँ पे, कब तक लड़े प्रभु अकेले।जरा देख लगा के ध्यान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
है राम जी बिन तेरे अधूरे, अंजनी माँ के प्यारे।भक्तो के सपने करने को पूरे, आजा पवन के दुलारे।करने जग का कल्याण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर स्नान आदि करके हनुमान जी के सामने घी का दीपक जला कर व्रत का संकल्प करें। भगवान हनुमान का व्रत करने से भक्त या उपासक को कोई भी नकारात्मक शक्ति से भय नहीं रहता। जिन भक्तों को शनि देव की साढ़े साती हो वो भी इस व्रत को करते हैं।