Maa Durga/Amba Bhajan dwara kare din ki shuruaat. आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा,दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ।
॥ शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते ॥
आज मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता (भगवान कार्तिकेय की माता) की पूजा आराधना की जाएगी, माँ दुर्गा का यह स्वरूप बहुत ही सौम्य और करुणा से भरा है, स्कंदमाता की गोद में कार्तिकेय विराजित है, माँ की सच्चे मन से आराधना करने वाले भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं।