गणेश जी के विषय में कहा जाता है कि वे रिद्धि एवं सिध्दियां प्रदान करने वाले हैं। गजानन की दो पत्नियां हैं- रिद्धि और सिद्धि। गणेश जी को रिद्धि से क्षेम और सिद्धि से लाभ नाम के दो पुत्र हैं। जब कार्तिकेय दक्षिण में असुरों से संग्राम के लिए गए थे और उन्होंने युद्ध में असुरों को पराजित कर दिया था, तब भगवान शिव ने गणेश जी के पुत्र का नाम क्षेम रखा। आठ प्रकार की रिद्धि-सिध्दयां वे आठ शक्तियां है जो योगाभ्यास से प्राप्त होती हैं।
ये है-
नौ निधियों के नाम इस प्रकार है-