आदित्य हृदय स्तोत्र, भगवान सूर्य (सूर्य देव) को समर्पित एक भजन, दिव्य ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है। इस पवित्र स्तोत्र का पाठ करने से जीवन शक्ति, साहस और सफलता मिलती है। भक्त स्वास्थ्य, समृद्धि और बाधाओं पर काबू पाने, आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करने और संतुलित, विजयी और प्रबुद्ध जीवन जीने के लिए सूर्य की पूजा करते हैं।
आज मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता (भगवान कार्तिकेय की माता) की पूजा आराधना की जाएगी, माँ दुर्गा का यह स्वरूप बहुत ही सौम्य और करुणा से भरा है, स्कंदमाता की गोद में कार्तिकेय विराजित है, माँ की सच्चे मन से आराधना करने वाले भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं।