Current Location
यदि कोई व्यक्ति अपने किसी इष्ट, अपने किसी देवता, किसी गुरु को मानता है तो वह उनका आशीर्वाद भी चाहता है। इस कृपा को प्राप्त करने के लिए जो भी साधन या कर्मकांड या क्रियाएं की जाती हैं, वे पूजा विधि कहलाती हैं।
शिव गायत्री मंत्र भगवान शिव के आशीर्वाद और कृपा का आह्वान करने पर केंद्रित है।